Search
Close this search box.

झारखंड में ईडी की बड़ी दबिश,धनबाद में डीटीओ के आवास सहित सीओ, वकील और कारोबारियों के धनबाद डीटीओ के घर पर चल रही है ईडी की छापेमारी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • धनबाद डीटीओ के घर भारी मात्रा में कैश मिलने की खबर, सीओ, वकील और कारोबारी के ठिकानों पर भी दबिश…..।

रांची

झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ईडी की टीम लगातर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े लोगों के गिरेहबान तक पहुंच रही है और भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबकर आय से अधिक धनो का अंबार खरा करते जा रहे हैं,ऐसे लोगों पर लगातार ईडी की कार्रवाई की जा रही है,और झारखंड के अब ईडी और सीबीआई की छापेमारी आम बात हो गयी है।

धनबाद डीटीओ के आवास पर छापेमारी करती परविर्तन निदेशालय की टीम

इसी  कड़ी में ईडी की टीम ने धनबाद के डीटीओ दिवाकर प्रसाद के देव-विहार स्थित आवास पर मंगलवार सुबह दो गाड़ियों में सवार होकर पहुंची।
डीटीओ के आवास से ईडी की टीम को भारी मात्रा में कैश बरामद होने को खबर आ रही है ।
धनबाद स्थित देव बिहार अपार्टमेंट में बाहरी लोगों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है। आपको जानकारी हो कि इससे पहले भी धनबाद डीटीओ से ईडी के द्वारा कई बार पूछताछ हो चुकी है। बताया जाता है कि राजधानी रांची के एक कारोबारी और वकील ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए पंडरा ओपी में एफआईआर लॉज कराया था
जमीन कारोबारी संजीव पांडेय ने ईडी को मैनेज करने के नाम पर अधिवक्ता सुजीत सिंह पर छह करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया था. इधर, अधिवक्ता का कहना है कि पैसे नहीं लौटाने पर जमीन कारोबारी ने उनका अपहरण कर लिया था। किसी तरह वे उनकी चंगुल से छूटे और पंडरा ओपी पहुंचकर मामला दर्ज कराया. उन्होंने दर्ज कराये गये केस में जमीन कारोबारी संजीव पांडेय, सीओ प्रभात भूषण, दिवाकर द्विवेदी सहित तीन सीओ का नामजद आरोपी बनाया है. इसी मामले में ईडी ये कार्रवाई कर रही है जो अब भी लगातर जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool