चाकुलिया/पूर्वी सिंहभूम
बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने अपने विधानसभा क्षेत्र में लाखों रुपये के विकास योजनाओं की सौगात मंगलवार को क्षेत्र वासियों को दी है और इन योजनाओं की आधारशिला रखी।
इसी क्रम में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत के कटासमारा गांव में विधायक निधि से बनने वाले महिला समिति के क्लब भवन और खारबांधा गांव में नालाडीह टोला में पीसीसी पथ निर्माण कार्य की आधारशिला स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का आवरण कर किया। इस अवसर पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि ग्रामीणों की आशा और आकांक्षाओं पर उतरने का वो प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर चाकुलिया झामुमो प्रखंड सचिव बलराम महतो,मुन्ना होता, बड़ामारा मुखिया दशरथ मुर्मू,निर्मल महतो,मिथुन कर,जादूपति राणा,लोधाशोली पंचायत अध्यक्ष अजीत गोप,राजा राम गोप,मनोज गोप,सहदेव गोप,मनोरंजन गोप,कैलाश गोप,डोमन गोप,दुर्गा हांसदा,सहदेव गोप,स्नेह मोनी गोप,आदि उपस्थित थे।