चाकुलिया में विधायक समीर मोहंती ने ग्रामीणों को दी लाखों रुपये के विकास योजनाओं की सौगात।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 चाकुलिया/पूर्वी सिंहभूम


बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने अपने विधानसभा क्षेत्र में लाखों रुपये के विकास योजनाओं की सौगात मंगलवार को क्षेत्र वासियों को दी है और इन योजनाओं की आधारशिला रखी।

चाकुलिया में विकाश योजनाओं की आधारशिला रखते विधायक समीर मोहंती

इसी क्रम में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत के कटासमारा गांव में विधायक निधि से बनने वाले महिला समिति के क्लब भवन और खारबांधा गांव में नालाडीह टोला में पीसीसी पथ निर्माण कार्य की आधारशिला स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का आवरण कर किया। इस अवसर पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि ग्रामीणों की आशा और आकांक्षाओं पर उतरने का वो प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर चाकुलिया झामुमो प्रखंड सचिव बलराम महतो,मुन्ना होता, बड़ामारा मुखिया दशरथ मुर्मू,निर्मल महतो,मिथुन कर,जादूपति राणा,लोधाशोली पंचायत अध्यक्ष अजीत गोप,राजा राम गोप,मनोज गोप,सहदेव गोप,मनोरंजन गोप,कैलाश गोप,डोमन गोप,दुर्गा हांसदा,सहदेव गोप,स्नेह मोनी गोप,आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool