पटमदा में भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में किसान व व्यापारियों ने अवैध वसूली के खिलाफ बीडीओ के नाम सौंपा ज्ञापन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर/पूर्वी सिंहभूम

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में मंगलवार को बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न गांवों के दर्जनों किसान व सब्जी व्यापारियों ने अवैध वसुली के खिलाफ बोड़ाम बीडीओ के नाम कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा है।

पटमदा बीडीओ को ज्ञापन सौंपने पहुंचे भाजपा नेता और व्यवसायी

इस संबंध में भाजपा नेता विमल बैठा ने बताया कि बोड़ाम प्रखंड के किसानों,सब्जी व्यापारीयों से डिमना चौक, मानगो, साकची व अन्य जगहों पर कुछ दबंग व्यक्ति द्वारा पार्किंग के नाम पर अवैध वसुली करते हैं। इससे तंग आकर सब्जी व्यापारियो ने मेरे नेतृत्व में बीडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए अवैध वसुली बंद करवाने की मांग की है।

उपस्थित व्यवसायी

भाजपा नेता ने प्रखंड प्रशासन से मांग किया है कि डिमना चौक में पुलिस प्रशासन हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण परमिट के नाम पर बोड़ाम व पटमदा प्रखंड के भोले भाले जनता से अवैध वसुली करते हैं। इसे भी जिला के वरीय अधिकारी से बात करते हुए उसे अविलंब रोक लगाएं। मौके पर जलधर महतो, अजय कुमार महतो, भक्त गोराई, हाबूलाल मुदी, कृष्ण प्रसाद मार्डी व युधिष्ठिर सिंह सरदार आदि मौजुद थे।

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें