Search
Close this search box.

जीसीजेडी हाईस्कूल में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत विज्ञान शिक्षक सुशील सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि -ब्रह्मानंद अस्पताल जमशेदपुर में गत रविवार को शिक्षक का हुआ था निधन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुसाबनी/पूर्वी सिंहभूम

जीसीजेडी हाई स्कूल मुसाबनी के विज्ञान शिक्षक सुशील कुमार सोरेन (35) का निधन गत रविवार को ईलाज के दौरान ब्रह्मानंद अस्पताल जमशेदपुर में हो गया। उनके निधन से पूरे विद्यालय परिवार में शोक की लहर है।अपने विद्यालय के शिक्षक के आकस्मिक निधन पर विद्यालय परिसर में विद्यालय के सचिव कुंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत शिक्षक को विद्यालय एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस मौके पर स्कूल व कॉलेज के शिक्षकों एवं सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बारी-बारी से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। शोक सभा मे सभी शिक्षक व बच्चे भावुक होकर ग़मगीन हो गए। कई शिक्षक व छात्रा तो फफक फफक कर रोने लगे।

प्रिंसिपल मुरारी प्रसाद सिंह द्वारा शोक प्रस्ताव पढ़ा गया। इसके बाद स्कूल कॉलेज में छुट्टी दे दी गयी। दिवंगत शिक्षक सुशील सोरेन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सड़कघुटु में किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता सुनीता देवदूत सोरेन, यूसीएल के अधिकारी डी हांसदा, जीसीजेडी हाई स्कूल के संस्थापक कुंदन कुमार सिंह, शिवपूजन सिंह चौहान, मुरारी प्रसाद सिंह, विनोद लाल, कृष्ण कुमार, केद्रीय विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश मुर्मू, अर्जुन मार्डी, धोबनी के मुखिया रामचंद्र मुर्मू , भाजपा मंडल अध्यक्ष जयंत घोष सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool