- इस बार भक्त गंगोत्री धाम का दर्शन कर सकेंगे।
- केदारनाथ, बद्रीनाथ के बाद अब गंगोत्री धाम बन रहा है।
- लाल बिल्डिंग बागबेड़ा में सन 1973 से हो सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवम मेले का आयोजन।
जमशेदपुर
जमशेदपुर के बागबेड़ा में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी की ओर से इस वर्ष चार धाम में से एक गंगोत्री धाम का प्रारूप बनाया गया है। पूजा पंडाल सह मेले का उद्घाटन पोटका विधायक संजीव सरदार द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने इस पूजा को श्रेत्र का आदर्श पूजा बताते हुए आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित मेले की भी सरहना की। इस अवसर पर कमिटी के संरक्षक सह लाइसेंसी संजय सिंह ने विधायक संजीव सरदार को पूजा स्थल पर पेवर ब्लॉक बिछाने एवम मुखिया मायावती टुडू को सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पूजा आयोजन समिति के सदस्य यसबीर, पिजूस, रामबाबू, शंकर देब, रंजीत, बिबेक झा सहित काफी संख्या में आम और खाश लोग उपस्थित हुए।