Search
Close this search box.

सांसद विद्दुत वरण महतो पहुंचे मुसाबनी,क्षेत्र के लोगों को दिया विजया दशमी की शुभकामनाएं।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुसाबनी/पूर्वी सिंहभूम

जमशेदपुर के सांसद विद्दुत वरण महतो शनिवार देर शाम अपने लोकसभा क्षेत्र के मुसाबनी पहुंचे जहां सांसद विद्दुत वरण महतो ने मुसाबनी के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया।

मुसाबनी पूजा पंडाल का भ्रमण करते सांसद विद्दुत वरण महतो

अपने दौरे के क्रम में सांसद विद्दुत वरण महतो मुसाबनी के रविंद्र संघ पूजा पंडाल और मुसाबनी नम्बर 01 ताजमहल हॉटल स्थित संघर्ष यूथ क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल भी पहुंचे,जहां पूजा कमेटी के सदस्यों ने सांसद बिद्युत वरण महतो का जोरदार अभिनंदन किया गया।
यहां पंडाल पहुंचकर सांसद विद्दुत वरण महतो ने पूजा पंडाल में जाकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर सांसद विद्दुत वरण महतो ने संघर्ष यूथ क्लब के द्वारा आयोजित पूजा पंडाल में बने मां दुर्गा की आ कर्षक प्रतिमा को देखकर काफी खूश हुए और मूर्ति की काफी सराहना की।
इस मौके पर मुसाबनी भाजपा मण्डल अध्यक्ष जयंत घोष के साथ संघर्ष यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रधान सोरेन,महा सचिव चंडीचरण डे, कोषाध्यक्ष बाप्पी दास,सरोज दत्ता,विश्वनाथ मुखर्जी, राकेश प्रजापति,सनातन दास,सोनी ,बाबला,देबू दत्ता,भरत अग्रवाल,राजेश प्रसाद,अप्पू दास, लालटू चक्रवर्ती के साथ संघर्ष यूथ क्लब के सदस्य और काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool