डुमरिया
पोटका विधायक संजीब सरदार गुरुवार को महासप्तमी पूजा के अवसर पर डुमरिया दौरे पर रहे।
अपने डुमरिया दौरे के क्रम में विधायक संजीब सरदार ने डुमरिया के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण किया और पूजा अर्चना की।
अपने दौरे के क्रम में विधायक संजीब सरदार सबसे पहले डुमरिया बाजार स्थित पूजां पंडाल पहुंचे जहां पूजा कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा विधायक का जोरदार स्वागत किया गया।
यहां पर विधायक संजीब सरदार ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की और माता के दर पर मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके बाद विधायक कुम्हरासोल और अष्टकोशी भालुक पातरा पूजा पंडाल पहुंचे जहां पर भी विधायक का स्वागत किया गया।
इन पंडालों में भी विधायक संजीब सरदार ने श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना की और शक्ति की देवी माता दुर्गा से अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ पूरे राज्य वासियों के लिए शुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर विधायक के साथ डुमरिया झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, प्रखण्ड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष भगत बास्के,रामदास हांसदा, भगत हांसदा,जयपाल मुर्मू,मनोज मुर्मू,सरकार हांसदा,लखन मार्डी सहित काफी संख्या में झामुमो नेता और कार्यकर्ता के साथ आमलोग उपस्थित रहे।