स्मृति ने मुसाबनी को एनिमेशन की दुनियां में दिलाई एक नई पहचान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुसाबनी/झारखंड


झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला के मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालय पाटकिता के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद की कनिष्ठ पुत्री स्मृति भारती ने अपने प्रतिभा का परचम लहराते हुए 21वां वार्षिक 24 एफपीएस इंटरनेशनल एनीमेशन अवार्ड में गोल्ड मेडल प्राप्त कर मुसाबनी सहित पूरे झारखंड प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है।

यह अवार्ड 13 दिसंबर को मुंबई में उन्हें जुड़ी टीम के द्वारा प्रदान किया गया। स्मृति भारती भुवनेश्वर में पढ़ाई करती है। उन्होंने कोलकाता रेप कांड पर थ्रीडी एनीमेशन प्रस्तुत कर यह पुरस्कार जीता। 24 एफपीएस इंटरनेशनल एनिमेशन अवार्ड्स थ्रीडी एनिमेशन, लाइव एक्शन व विजुअल इफेक्ट्स के माध्यम से फिल्म निर्माण के लिए एक अनूठा मंच है। ये अवार्ड्स दुनिया भर के छात्रों, पेशेवरों और स्टूडियो के लिए खुला मंच है। यह भारतीय उपमहाद्वीप व उसके बाहर एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट, गेमिंग और डिजिटल

डिजाइन सेगमेंट के लिए सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह है। 2003 में अपनी स्थापना के बाद से हर साल आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समारोह प्रतिभा दिखाने का एक स्प्रिंगबोर्ड है। गोल्ड मैडल जीतने पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता राजकुमार रोशन, मोहम्मद सुलेमान, सुजीत कर्ण, विवेकानंद दास आदि ने स्मृति भारती व उनके पिता सुरेंद्र प्रसाद को बधाई देते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय के शिक्षक की पुत्री का इंटरनेशनल अवार्ड जितना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

जमशेदपुर के बरसोल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर एक यात्री बस से पुलिस ने 8 किलो गांजा बरामद किया है. जिसका अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आंका जा रहा है l ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l