झारखंड के सरायकेला जिला पहुंचे चर्चित डुमरी विधायक जयराम महतो दिवंगत शहीद सांसद सुनील महतो की मां खांदो देवी से की भावुक मुलाकात सोशल मीडिया के पत्रकार पर भड़के,पुलिस एशोसिएन से वर्दी की लाज रखने की की अपील..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर ..


साल के पहले दिन झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला पहुंचे डुमरी के चर्चित विधायक जयराम महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से जमशेदपुर से पूर्व शहिद सांसद सुनील महतो की मां से मुलाकात के दरमियान सुनील महतो की बूढी मां कई बार उन्हें आशीर्वाद देती और उनके माथे को छूती नजर आई है

 

वहीं समर्थकों का पूरा जनसैलाब उनसे मिलने उमड़ पड़ा‌। जहां विधायक जयराम माहतो खरसावां गोली कांड के शहीदों को नमन करने इस जिले में आए थे। वहीं अचानक उनका सरायकेला जिले के छोटा गम्हरिया स्थित दिवंगत सांसद सुनील महतो के पैतृक आवास में पहुंचना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है दूसरी ओर जयराम महतो अपनी महिला समर्थकों का भी मनोबल बढ़ाते देखे गए। अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने कहा है कि वह जब भी कोल्हान की धरती पर आते हैं उनकी हमेशा कोशिश होती है कि वह दिवंगत सांसद सुनील महतो की मां के दर्शन कर ले जहां बुढ़ी खांदो देवी को जयराम महतो के भीतर दिवंगत सांसद सुनील महतो की छवि नजर आती है।

वहीं मौके पर छोटा गम्हरिया के रहने वाले कई लोगों ने अपने शिकायतों का अंबार लगा दिया। जिसे लेकर सीधे विधायक सरायकेला खरसावां के एसपी पर बरसते नजर आए हैं अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने मीडिया से कहा है कि वह मीडिया का सदा ही सम्मान करते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया के पत्रकार द्वारा उनके छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई मिडिया से वे कभी नाराज नहीं है। उन्होंने कहा कि जब इंसान कार्यपालिका विधायिका से हार जाता है और न्यायपालिका तक पहुंचाने की उसकी क्षमता नहीं रहती है तब वह हार कर पत्रकारिता का साथ चाहता है और वहां अगर कोई व्यक्तिगत खुन्नस निकालने की कोशिश करता है तो यह काफी दुखद है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दरमियान उक्त पत्रकार के द्वारा कई ऐसे वीडियो बनाए गए जिससे सिर्फ जयराम महतो की नहीं बल्कि हर एक शोषित जनता को बदनाम करने की साजिश की। इसके बाद उस पत्रकार का नाम लेकर उन्होंने अपना विरोध दर्ज किया था। माय पुलिस के साथ भी बदसलूकी के बारे में हमने कहा कि कि सभी जानते हैं कोयले की काली कमाई थाने को सेटिंग करके ही की जाती है प्रशासनिक पदाधिकारी जो इतने पढ़े लिखे होते हैं। उसके बावजूद हुए मलाईदार पोस्टिंग करवाने के लिए काली कमाई में लग जाते हैं आज शोषित वंचित लोगों की आवाज बनने का काम जयराम कर रहे हैं और उन्हें पता है कि ऐसे लोगों से टकराने का दाम सिर्फ जयराम में है और प्रशासन भी जानता है कि उनकी पोल अगर कोई खोल सकता है तो वह डुमरी विधायक जय राम महतो है जिसे लेकर आज पुलिस एसोसिएशन के लोग एक बैठक भी कर रहे हैं मीडिया के माध्यम से उनसे अपील की गई है कि वह अपनी वर्दी का लाज रखें और गलत लोगों का साथ ना दे जब उनसे पूछा गया कि आपके जीतने के पश्चात झारखंड का माहतो समाज आपको अपनी पूंजी समझने लगा है इसमें कितने सच्चाई है के जवाब में उन्होंने कहा है कि हर एक प्रतिनिधि किसी न किसी समाज से आता है और लोगों में इतनी भावुकता होती है कि वह अपना समर्थन उसे सहजता से दे देते हैं लेकिन वे हर एक पीड़ित शोषित वंचित समाज का प्रतिनिधित्व कर रहा है। हर एक शोषित लोगों से मेरा भावनात्मक जुड़ा है और उनकी बातों को सदन के पटल पर रखना मेरा कर्तव्य है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।