जमशेदपुर दस वर्ष पूर्व हुए विवाद क़ो लेकर के सोनारी मे ऑटो चालक की गोली मार कर हत्या l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर..


सोनारी थाना अंतर्गत कार्मल जूनियर कॉलेज के समीप गुरुवार को अपराधियों ने ऑटो चालक सूरज प्रमाणिक को गोली मार दी जिससे सूरज की मौके पर मौत हो गई.घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही सिटी एसपी शिवाशीष दलबल के साथ पहुचे और मामले की जांच की l

बताया जा रहा है की सूरज पूर्व में सोनारी मे हीं रहता था फिलहाल वह अभी परसुडीह में रह रहा था गरुवार क़ो कोरमेल जूनियर कॉलेज के समीप ऑटो मे बैठा हुआ था इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने सूरज को गोली मार दी आसपास मौजूद लोगों ने से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया l

वहीं घटना के सूचना पाकर सूरज के परिजनों ने कल्लू और मनोज जैसवाल नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है और परिजनों ने बताया कि कल्लू और मनोज के साथ सूरज का पूर्व से विवाद चल रहा था उसी का बदला लेने के लिए दोनों ने मिलकर सूरज की हत्या की है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है l

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।