जमशेदपुर..
सोनारी थाना अंतर्गत कार्मल जूनियर कॉलेज के समीप गुरुवार को अपराधियों ने ऑटो चालक सूरज प्रमाणिक को गोली मार दी जिससे सूरज की मौके पर मौत हो गई.घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही सिटी एसपी शिवाशीष दलबल के साथ पहुचे और मामले की जांच की l
बताया जा रहा है की सूरज पूर्व में सोनारी मे हीं रहता था फिलहाल वह अभी परसुडीह में रह रहा था गरुवार क़ो कोरमेल जूनियर कॉलेज के समीप ऑटो मे बैठा हुआ था इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने सूरज को गोली मार दी आसपास मौजूद लोगों ने से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया l
वहीं घटना के सूचना पाकर सूरज के परिजनों ने कल्लू और मनोज जैसवाल नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है और परिजनों ने बताया कि कल्लू और मनोज के साथ सूरज का पूर्व से विवाद चल रहा था उसी का बदला लेने के लिए दोनों ने मिलकर सूरज की हत्या की है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है l