जमशेदपुर कदमा मे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी क़ो कॉग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर


जिला कांग्रेस कमिटी के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर की अध्यक्षता में गुरुवार को आवासीय कार्यालय शास्त्रीनगर में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आत्मा के शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

 

सर्वप्रथम दिवंगत डॉ मनमोहन सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया l और जिला अध्यक्ष नगर धर्मेंद्र सोनकर एवं जिला उपाध्याय बबलू झा ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। श्रद्धांजलि सभा में धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि 10 वर्षों में प्रधानमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल को हमेशा याद किया जाएगा।उन्होंने अपने शांत एवं मधुर स्वभाव से देश हित में कठोर निर्णय लेते हुए ज्यादा से ज्यादा काम किए। उनके अनेको जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं में से -आरटीआई कानून, मनरेगा, फुड सिक्युरिटी बिल, राईट टू एजुकेशन,वनाधिकार अधिनियम के विषय पर चर्चा किया गया एवं सभा में 2 मिनट का मौन रखा गया।
वही बबलू झा ने कहा कि विश्व में आर्थिक मंदी के दौर में भारत को मजबूत स्थिति में बनाए रखने वाले दूरदर्शी प्रधानमंत्री के रूप में डॉ मनमोहन सिंह हमेशा याद किए जाएंगे।
इस सभा में धर्मेंद्र सोनकर जिला अध्यक्ष,नगर बबलू झा जिला उपाध्यक्ष,बादशाह जिला सचिव, सुल्तान अहमद जिला सचिव, शमीम गदी जिला सचिव, अमित दूबे जिला महासचिव, शशि भूषण प्रसाद जिला महासचिव अजितेश उज्जैन, राजेश ठाकुर, दीपक, बीजू नाग, काके सिंह,मोहम्मद आसिफ, अजय महतो,करण सोनकर मौजूद थे l

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।