विधायक पूर्णिमा दास साहू ने पूर्वी जमशेदपुर क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों के बीच कम्बल का किया वितरण।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर


कड़ाके की ठंढ को देखते हुए जमशेदपुर पूर्वी की विधाइका पूर्णिमा दास साहू ने अपनी कमर कस ली है। और इसी के तहत शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के कई रिहायसी इलाकों में कंबल का वितरण किया l

इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा के द्वारा जमशेदपुर शहर के तमाम स्लम बस्तियों मे भी रहने वाले गरीबों के बिच कंबल का वितरण की। विधायक पूर्णिमा दास साहू खुद गरीबों के बिच इस कंबल का वितरण करने पहुंची, इस दौरान विधायक के साथ पार्टी के कई नेता औऱ कार्यकर्ता मौजूद रहें|

विधायक पूर्णिमा दास साहू ने कहा कि जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंढ पड़ रही है, जिसको देखते हुए आज से स्लम बस्तियों मे कंबल वितरण का कार्य का शुभारंभ किया गया है।उन्होंने कहा कि ठंढ को लेकर जिला के डीसी से भी बात हुई है, ताकि क्षेत्र के किसी भी गरीब लोगों को इस ठंढ मे परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, उन्होंने कहा कि इसकव लेकर डीसी को निर्देश दिया गया है कि जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र मे जगह जगह अलाव की व्यवस्था की जाए ताकि ठंढ से किसी प्रकार की जान माल की हानी ना हो। और क्षेत्र के लोगों को शर्दी के सितम से सुरक्षित बचाया जा सके ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।