चाईबासा में प्रतिबंधित अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई,04 एकड़ में लगे अफीम की फसल को किया गया नष्ट….|

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुजीत कुमार


चाईबासा 

शनिवार को  चाईबासा में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी|

अवैध अफीम की खेती के खिलाफ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने कई एकड़ में लगे अफ्फिम की खेती को नष्ट कर  दिया गया|अपने अभियान के तहत चाईबासा के बदगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कटवा में करीब 04 एकड़, टेबो थाना क्षेत्र के ग्राम अंगरिया में करीब 03 एकड़, कराईकेला थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा, सांडीसाई, उदयनारायणपुर, उलीगढ़ा, जाहिरडीह करीब 03 एकड़, तथा टोकलो थाना क्षेत्र के कामेगड़ा जंगल के वनग्राम बांडीजाहिर में करीब 0.5 एकड़, जिले में कुल लगभग 10.5 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को ध्वस्त कर दिया|

पुलिस के इस कार्रवाई से अफीम के अवैध खेती करने वाले माफियाओं में हडकंप मच गया|इस अभियान को लेकर पुलिस ने कहा की इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी|

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।