सुजीत कुमार
चाईबासा
शनिवार को चाईबासा में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी|
अवैध अफीम की खेती के खिलाफ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने कई एकड़ में लगे अफ्फिम की खेती को नष्ट कर दिया गया|अपने अभियान के तहत चाईबासा के बदगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कटवा में करीब 04 एकड़, टेबो थाना क्षेत्र के ग्राम अंगरिया में करीब 03 एकड़, कराईकेला थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा, सांडीसाई, उदयनारायणपुर, उलीगढ़ा, जाहिरडीह करीब 03 एकड़, तथा टोकलो थाना क्षेत्र के कामेगड़ा जंगल के वनग्राम बांडीजाहिर में करीब 0.5 एकड़, जिले में कुल लगभग 10.5 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को ध्वस्त कर दिया|
पुलिस के इस कार्रवाई से अफीम के अवैध खेती करने वाले माफियाओं में हडकंप मच गया|इस अभियान को लेकर पुलिस ने कहा की इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी|