जमशेदपुर
शीतलहर एवं ठंड के बढ़ते प्रभाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी तरह के स्कूलों में कक्षा केजी से लेकर 08 वीं तक के लिए छुट्टी करने का आदेश डीसी ने दिनांक 07 जनवरी से 13 जनवरी 2025 जारी किया है |
राज्य में पिछले तीन-चार दिनों से बढ़ रही कड़ाके की ठंढ और हार कंपाने वाली शीतलहर से स्कूली बच्चों को स्कुल जानेमे काफी परेशानी का सामना करना पर रहा था ,जिसको लेकर पूर्वी सिंहभूम अभिभावक संघ के द्वारा पूर्वी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल से मिलकर स्कूलों के समय में बदलाव या स्कूलों को बंद करने की एवं ठंड के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला अंतर्गत सभी विद्यालय में छुट्टी की मांग शनिवार को की थी|राज्य में बढती ठंढ और शीतलहर की चपेट को लेकर राज सरकार के स्कूली एवं साक्षरता विभाग के द्वारा राज्य भर के सभी सरकारी,गैर सरकारी,अनुदानित,मदरसा और संस्कृत सहित सभी प्रकार के विद्यालों में कक्षा केजी से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं को 07 जनवरी से 13 जनवरी तक बंद रखने का पात्र जारी किया है ,जिसके आलोक में पूर्वी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल ने पूर्वी सिंभुम जिला में भी दिनांक 07 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक वर्ग KG से वर्ग 08 तक की कक्षाएं बंद करने का आदेश दिया है| इस दौरान कक्षा 09 से 12 वीं तक की कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय पर चलती रहेगी|
सरकार के इस आदेश से कडाके की ठंढ में स्कुल जाने वाले कक्षा केजी से 08 वीं तक के बच्चों को राहत मिलेगी|