बीजेपी के गोगो दीदी योजना पर टेल्को कॉलोनी काँग्रेस मण्डल अध्यक्ष देबाशीष घोष ने बीजेपी पर लगाया महिलाओं से ठगी का आरोप….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर


भाजपा के द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान झारखंड की महिलाओं के लिए भरवाए गए गोगो दीदी योजना के फार्म भरवाने को लेकर जमशेदपुर टेल्को काँग्रेस मंडल अध्यक्ष देबाशीष घोष ने महिलाओं के साथ छलावा और धोखा करार दिया है।
टेल्को कांग्रेस मंडल अध्यक्ष देबाशीष घोष ने कहा कि राज्य की इंडिया गठबंधन सरकार ही राज्य की मां बहनों का सच्चा हितैषी है।
देबाशीष घोष ने कहा कि झारखंड की सत्तारूढ़ इंडिया गठबंधन सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा करते हुए ‘मइँया सम्मान योजना’ के तहत माताओं और बहनों के खातों में 2500 रुपये की राशि भेजने का सराहनीय कार्य किया है। यह कदम समाज के कमजोर वर्गों की महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।
दूसरी ओर, एक गंभीर और शर्मनाक घटना सामने आई है। कांग्रेस के टेल्को कॉलोनी मण्डल अध्यक्ष ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने ‘गो-गो दीदी योजना’ के नाम पर झारखंड की भोली-भाली माताओं और बहनों को ठगने का काम किया। चुनाव से पहले इस योजना के तहत 500 रुपये तक की राशि फॉर्म भरने के लिए ली गई थी, लेकिन आज तक कोई सहायता या लाभ इन महिलाओं को नहीं मिला। बीजेपी के द्वारा की गई यह घटना न केवल उनकीं नैतिकता पर सवाल खड़ा करती है,बल्कि उन गरीब महिलाओं की मेहनत की कमाई पर डाका डालने जैसा है, जो सरकार के योजनाओं पर भरोसा करती हैं। इस प्रकार की ठगी झारखण्ड की जनता के साथ एक बड़ा विश्वासघात है।
बीजेपी ने चुनावों के दौरान झूठे वादों और योजनाओं के माध्यम से जनता को बहकाना उनका एक खतरनाक प्रचलन बन चुका है। बीजेपी की कथित ‘गो-गो दीदी योजना’ ने साबित कर दिया है कि वोट बैंक की राजनीति में बीजेपी किस तरह से भोली-भाली झारखण्ड की जनता को ठगती है!
ऐसे में बीजेपी से जनता को सतर्क और जागरूक रहना चाहिए। बीजेपी की फर्जी योजनाओं और वादों से बचने के लिए तथ्य की जांच करना जरूरी है। साथ ही झारखण्ड की भोली भाली जनता अब बीजेपी की ठगी और धोखाधड़ी को सहन नहीं करेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।