साहेबगंज डीडीसी ने प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ साथ कई सुदूरवर्ती पहाड़िया गांव का किया निरीक्षण ग्रामीणों से मुलाकात कर सरकारी योजनाओं की दि जानकारी। और आदिम जनजाति महिला-पुरुष के बीच किया कंबल का वितरण। और गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र, सड़क, पोखर, आवास व अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

साहेबगंज


मंडरो के करमपहाड़, कोड़ेपाड़ा पहाड़ व बोरियो के दुले व बिजुलिया पहाड़ के पहाड़िया लोगों ने जताई खुशी। डीडीसी सतीश चंद्रा ने शनिवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों साथ के साथ पहाड़िया गांवों का मैराथन दौरा किया।वहीं डीडीसी ने पहाड़िया गांवों का मैराथन दौरा करने के उपरांत साहिबगंज प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय में घुसकर लाइब्रेरी रूम, किचन रूम बच्चों के खाने का डाइनिंग रूम में जाकर देखा ओर विद्यालय वर्डन रोमी कुमारी से विद्यालय के बारे में पूछ ताछ किया।वहीं डीडीसी ने विद्यालय के रख रखाओ के बारे में विद्यालय वर्डन को शुक्रिया कहा। इस दैरान डीडीसी ने मंडरो प्रखंड के करम पहाड़,कोड़ेपाड़ा पहाड़ व बोरियो प्रखंड के दुले पहाड़ व बिजुलिया पहाड़ में सैंकड़ों आदिम जनजाति महिला-पुरुष से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं का हाल जाना। डीडीसी ने इन गांवों में पेयजल, शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य सुविधा, सड़क, राशन की उपलब्धता, आवास, खेल के मैदान व अन्य व्यवस्था की जानकारी ली। पीएम आवास, जनमन योजना, एसबीएम सहित अन्य योजनाओं का भी हाल जाना। वहीं सैंकड़ों महिला-पुरुष आदिम जनजाति पहाड़िया ग्रामीणों के बीच कंबल व फलदार पौधों का वितरण किया। जबकि प्रत्येक गांव में युवाओं की टीम को फुटबॉल भी दिया। डीडीसी ने ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुर्गी, बकरी, बतख, सुअर पालन, बांस की खेती, व फलदार पौधा लगाने, मत्स्य पालन करने के लिए प्रेरित किया

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool