जमशेदपुर
जहाँ पूरा देश के सनातनी इस उत्सव को मना रहे है इसी कड़ी में जमशेदपुर सनातन उत्सव समिति जमशेदपुर ने भी भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया । जहाँ 11000 दिया जलाकर भगवान श्री राम चरणों में समर्पित करते हुए और जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा. वही जमकर आतिशबाजी हुई l मानो दीपावली मनाया जा रहा हो .वैसे यह नजारा शहर के तमाम मंदिरों में देखने को मिला जहाँ भव्य कार्यक्रम का आयोजन दीप जलाकर किया गया l वही कई जगह 24 घंटे का हरि कीर्तन और रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया . जहाँ इस आयोजन के आयोजकों ने बताया की यह बहुत खुशी का पल है इसी तरह हर साल वर्षगांठ को और बड़े पैमाने पर मनाया जायेगा।