जमशेदपुर के थाना क्षेत्रो में लगातार हो रही है चोरीयां बगबेड़ा हरहरगटु के सुरेंद्र किराना स्टोर में नकदि एवं अन्य सामान की हुई चोरी l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बागबेड़ा

जमशेदपुर मे ठंड के दिनों में लगातार चोरियां हो रही है ताजा मामला बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुटू बड़ा तालाब के पास सुरेंद्र जनरल स्टोर मे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया l

दुकान के मालिक सुरेंद्र दुकान के बगल में ही रहते हैं l वह रविवार को दुकान बंद करके रात्रि को घर चले गए थे l सोमवार सुबह जब दुकान खोलो तो देखा कि पीछे का ताला टुटा हुआ और दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ हैं lउन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दि lउन्होंने बताया कि इससे 2 महीना पूर्व भी दुकान मे चोरी हुई थी जिसको सूचना पुलिस को दी गई थी परंतु पुलिस के द्वारा चोर को नहीं पकड़ा गया l बीती रात भी चोरो ने पीछे का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया l इस दौरान करीब 20 हजार रुपये की समान की चोरी हुई है l फिलहाल घटना की सूचना पुलिस क़ो दे दि गई l पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है गौरतलब है कि लगातार चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है l वही बीती रात भी चोरों ने गोविंदपुर के दुकान को निशाना बनाया है l और वहां से भी नगदी समेत अन्य सामान की चोरी कर ली l

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें