सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा प्रेस विज्ञप्ति संख्या:-17/2025 सोमवार,13 जनवरी 2025

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा


पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी 2025 के अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाइन मैदान-चाईबासा सहित जिले भर के सरकारी कार्यालयों/प्रतिष्ठानों में हर्षोल्लास के साथ समारोह मनाने के तदर्थ विभिन्न बिंदुओं का समीक्षा कर सभी आवश्यक तैयारियों को तय समय में पूरा करने हेतु विभिन्न विभागों के दायित्व का निर्धारण कर संलग्न पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में सूचित किया गया कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन ग्राउंड में पूर्वाह्न 9:05 बजे, आयुक्त कार्यालय सहित जिला परिषद का कार्यालय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यालय में पूर्वाह्न 10:20 बजे, जिला समाहरणालय प्रांगण में पूर्वाह्न 10:50 बजे तथा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्यालय में पूर्वाह्न 11:45 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को संसूचित किया गया कि गणतंत्र दिवस के पूर्व 24 जनवरी 2025 को जिले के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 7 तक के बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता तथा कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के बीच गणतंत्र दिवस आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पश्चात विद्यालय स्तर पर ही विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा 25 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 को मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं आधारित झांकियों के निर्माण हेतु संलग्न विभाग को निर्देशित कर समारोह से जुड़ी सभी तैयारियों यथा परेड संचालन, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था के अलावा जिले भर में अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई, शहर के विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार निर्माण आदि के संदर्भ में भी निर्देश दिया गया।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, परियोजना निदेशक-आईटीडीए श्री जयदीप तिग्गा, अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकेट्टा, अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) श्री पारस राणा, सहायक समाहर्ता श्री अर्नव मिश्रा, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राय, अनुमंडल पदाधिकारी- सदर व जगन्नाथपुर, नजारत उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य उपस्थित रहे।
===================
Public help cell number-
06582-256301,
Whatsapp- 9279452375
===================
Team PRD West Singhbhum, Chaibasa

SUJEET KUMAR
Author: SUJEET KUMAR

news reporter chaibasa

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।