हजारीबाग डीसी कार्यालय के कोषागार में कार्यरत मृतक अकाउंटेंट के परिजनों से मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने की मुलाक़ात l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबाग


झारखंड सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद मंगलवार शाम पीड़ित परिवार से मिलने मधुकरपुर पहुंचे।

इस दौरान मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मृतक पिंटु नायक के पिता सकूल नायक से मिलकर ढांढस बंधाया। इस दौरान मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कसमार के मधुकरपुर में घर में घुसकर सोये हुए युवक की गोली मारकर हत्या चिंतनीय है। कसमार प्रखंड जैसे शांतिप्रिय जगह में इस तरह की पहली घटना घटी है, जिससे लोग आक्रोशित भी हैं और दुखी भी हैं। मंत्री योगेंद्र ने बताया कसमार थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि हर हाल में घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन करे। इसके लिए टेक्निकल सेल हो या अन्य किसी सूत्रों के माध्यम से हो, घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों को गिरफ्तार करे एवं दोषी व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा मिले, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिले। उन्होंने बताया कि सरकार खुद चलकर पीड़ित का हालचाल पूछने व आंसू पोंछने उनके दरवाजे पर आये है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई का लगातार अपडेट लिया जा रहा है। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि अतिशीघ्र घटना का उद्भेदन करे और दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार करे। इधर इस घटना की जांच करने व उद्भेदन के लिए एडवांस टेक्निकल टीम भी मधुकरपुर गांव पहुंची थी। मामले को लेकर दो संदिग्ध लोगों से कसमार थाना में चार घंटे कड़ी पूछताछ की गई है।

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।