पलामू के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के चेतमा मे ग्रामीणों के साथ किया संवाद l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पलामू


पलामू जिले के अति नक्सल क्षेत्र के चेतमा गाँव मे झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने अधिकारियों के साथ गाँव वालों के साथ जनसंवाद किया

आपको बता की चेतमा वही गाँव है जहां कभी नक्सलियो का गढ़ था आज क्षेत्र की विकास को लेकर मंत्री ने जनता के जनसंवाद किया उनकी समस्याओं से अवगत भी हुए । मौके पर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम , डीसी शशि रंजन,एसपी रिष्मा रमेशन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे । वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने ग्रामीणों के बीच कम्बल का वितरण किया लाभुकों के बीच अब वह आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना का परिसम्पत्ति का वितरण किया । वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि चेतमा गाँव मे ग्रामीणों को सारी सुविधाएं दी जाएगी सड़क, बिजली,पानी और अबुआ आवास के लिए अब लोगो को भटकना ही पड़ेगा । क्योंकि हेमंत सोरेन की सरकार ने हर कार्य को बेहतरीन ढंग से करने का निर्णय लिया है मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की नजरे सभी जगह है अब कोई भी कार्य को लेकर कोताही नही बरती जाएगी उस कार्य को हर सम्भव कराने में हेमंत सरकार आगे है ।वही पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि पहले नक्सलियों की चलते इस गांव में आना मुश्किल था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सफल प्रयास के बाद इस क्षेत्र से हर एक जगह पर पुलिस पीकेट खुलने के बाद लोगों को राहत मिली है और यहां के लोगों के लिए भी लगातार कई योजनाओं का भी लाभ लोगों को पहुंचाने का काम किया जा रहा हैयह पूरा इलाका आदिवासी मुलवासी और प्रहिया जाती के लोग रहते हैं प्रधानमंत्री ने जन मन योजना की शुरुआत की है 2023 -24 में 1500 करोड रुपए की योजना की स्वीकृति की गई है इस योजना के माध्यम से इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लाभ दिया जा रहा है l

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।