सरायकेला गम्हरिया के प्राचीन धार्मिक स्थल घोड़ाबाबा में आखान जात्रा पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब सुबह से ही जुटते रहे श्रद्धालु जाने क्या है इस स्थल की धार्मिक मान्यता और क्यों हर साल आखान जात्रा में जुटते हैं श्रद्धालु l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गम्हरिया


सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल घोड़ाबाबा मंदिर में बुधवार अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. आदित्यपुर- कांड्रा एक्सप्रेस हाइवे किनारे अवस्थित घोड़ाबाबा आस्था का केंद्र रहा है. यहां से गुजरने वाले हर श्रद्धालु नतमस्तक होकर भगवान से दुआएं मांगते हैं. हर साल मकर संक्रांति के बाद वाले अखान यात्रा के दिन यहां धूमधाम से घोड़ाबाबा पूजनोत्सव आयोजित की जाती है. मान्यता है कि श्रद्धालु घोड़ा बाबा से जो भी मन्नत मांगते घोड़ा बाबा उसे पूरा करते हैं. मन्नतें पूरी होने के बाद श्रद्धालु मिट्टी के बने जोड़ा घोड़ा चढ़ाते हैं. यही कारण है कि घोड़ाबाबा हर जाति एवं संप्रदाय के बीच काफी लोकप्रिय हैं. गम्हरिया कुंभकार समाज द्वारा मंदिर परिसर की देखरेख व रखरखाव एवं पूजनोत्सव आयोजित किया जाता है. घोड़ाबाबा मंदिर का प्रसाद घर ले जाना वर्जित है. पूजनोत्सव के दिन हजारों श्रद्धालु मंदिर परिसर में बैठकर प्रसाद खाते हैं. कुंभकार समाज के अध्यक्ष मनोरंजन बेज ने बताया कि वार्षिक पूजनोत्सव के दिन यहां आसपास के जिलों से लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. हर साल इसकी संख्या बढ़ती है. उन्होंने कहा कि तीन सौ साल पहले गांव में हैजा फैली थी. पूर्वजो के मान्यता के अनुसार रात के समय घोड़ा दौड़ने की आवाज सुनाई पड़ती थी. उसी समय घोड़ाबाबा की कृपा पाने और उन्हें खुश करने के लिए गांव के बाहर घोड़ाबाबा मंदिर की स्थापना की गई थी. घोड़ाबाबा गांव के लोगों को बीमारी एवं आपदा से रक्षा करते हैं. अखान जात्रा के बाद गांव में शादी- विवाह होता हैं l

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।