9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा


रोमांचक मुकाबले में स्टूडेंट क्लब को पराजित कर लारसन क्लब सेमीफाईनल में


पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाईनल मुकाबले में आज लारसन क्लब चाईबासा ने मैच के अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर सेमीफाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया जबकि कड़े संघर्ष के वावजूद मैंच गंवाकर स्टूडेंट क्लब चाईबासा की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने शुभम गुप्ता के शानदार शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित तीस ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया। शुभम ने आठ चौके एवं सात छक्के की मदद से 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुआ। अन्य बल्लेबाजों में तौसिफ एहसान ने चार चौके एवं दो छक्के की सहायता से 45 रन एवं आदर्श कुमार मोडानवल ने चार चौके एवं एक छक्का की मदद से 35 रनों का योगदान दिया। लारसन क्लब क्लब की ओर से आनंद श्रीवास्तव ने 46 रन देकर दो विकेट तथा जन्मजय सिंह यादव ने 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए। विनय यादव को एक सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लारसन क्लब ने भी तीसवें ओवर की अंतिम गेंद पर जीत हासिल की। लारसन क्लब ने पूरे तीस ओवर खेलकर सात विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए और तीन विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस टीम की ओर से देवांश शुक्ला ने सात चौके एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 64 रन बनाए जबकि अक्षत पटेल ने भी तीन चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 53 नाबाद रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अन्य बल्लेबाजों में हिमांशु पांडेय ने 37 रन तथा ललित शुक्ला ने 28 रनों का योगदान दिया। स्टूडेंट क्लब चाईबासा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अतुल एवं मोअज्जम खान ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि आकाश यादव, तौसिफ एहसान एवं मनीष कुमार को एक-एक सफलता हाथ लगी।

SUJEET KUMAR
Author: SUJEET KUMAR

news reporter chaibasa

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।