गढ़वा उपायुक्त ने पैक्स,अबुआ आवास और मईया सम्मान योजनाओं में अनियमितता के तीन अलग-अलग मामलों में की सख्त कार्रवाई,पैक्स अध्यक्ष पर कसा शिकंजा..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गढ़वा/झारखण्ड


गढ़वा जिला में सरकारी योजनाओं में इन दिनों व्यापक अनियमितता बरती जा रही है और इसमें सम्बंधित अधिकारियों की संलिप्तता साफ झलकती है।
विकास योजनाओं में हो रही व्यापक गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर गढ़वा डीसी शेखर जमुआ ने तीन अलग-अलग मामलों में कड़ा एक्शन लिया है।
डीसी शेखर जमुआ ने जिन मामलों को लेकर कार्रवाई की है उसमें मझिआँव प्रखण्ड अंतर्गत रामपुर पैक्स में धान क्रय के दौरान कालाबाजारी संबंधी भारी अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसकी शिकायत मिलते ही उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी, गढ़वा के द्वारा संयुक्त रूप से मामले की जाँच करायी, जाँच प्रतिवेदन में पाया गया कि धान अधिप्राप्ति विपणण मौसम 2024-25 अंतर्गत उपार्जन पोर्टल में प्रदर्शित 5375 क्विंटल के विरूद्ध उनके गोदाम में मात्र 2693 क्विंटल धान पाया गया। निरीक्षण के समय लगभग 2300 क्विंटल धान गोदाम में नहीं पाया गया।
भारी अनियमितता के लिए रामपुर पैक्स के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह से स्पष्टीकर की मांग की गई थी जिसके जवाब में संतोषजनक जवाब नही मिलने पर
मामले में अनियमितता बरतने के आरोप में जिला सहकारिता पदाधिकारी, गढ़वा के माध्यम से पैक्स अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, अध्यक्ष, रामपुर पैक्स, प्रखण्ड-मझिआँव, जिला-गढ़वा के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत् मझिआँव थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है।
उपायुक्त शेखर जमुआ ने कहा कि सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में सरकार द्वारा जारी निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सरकारी योजनाओं में किसी भी स्तर पर अनियमितता प्रकाश में आने पर जिला प्रशासन कार्रवाई करेगी l

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

रांची – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के संक्रमण की रोकथाम एवं चिन्हित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।


रांची – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के संक्रमण की रोकथाम एवं चिन्हित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।