रायपुर/छत्तीसगढ़
रायपुर छत्तीसगढ़ के रायपुर से 43 साल का एक अधेर युवक लापता हो गया है,43 साल के व्यक्ति रवि भोजवानी के लापता होने से इनके घरवाले और सगे सम्बन्धी बहुत परेशान हैं|और इनको खोजने का लगातार प्रयास कर रहे हैं|
रवि भोजवानी छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला के गुलाब नगर,देवपुर का रहने वाला है,जो पिछले 05 जनवरी 2025 से लापता हो गया है और इसका कोई अता पता नहीं चल पा रहा है, रवि भोजवानी को आखरी बार 05 जनवरी को ही भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन में देखा गा था और इसके बाद से इनका अपने परिवार वालों के साथ कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है जिससे इनके परिजन काफी परशान और हताश हैं|
इनके परिवार के लोगों ने लापता रवि से घर आने की अपील कर रहे हैं इनके घर वालों का कहना है कि अगर रवि आप अपनी मर्जी से कही गए है तो प्लीज़ अपने घरवालों से कॉन्टेक्ट कीजिए, आपके बगैर घर मे सभी लोग बहुत चिंतित है, पूरी फैमिली का हाल बेहाल है, बड़ो की तबियत भी खराब हो गयी है, और बच्चे बहुत उदास हो गए है और सभी उन्हें बहुत याद कर रहे है, आप जल्द से जल्द घर आ जाये।
अगर लापता रवि भोजवानी के बारे में किसी को कोई सुराग या पता चलता है तो वे तुरंत इनके परिजनों के मोबाईल नम्बर:- 9425215027 और 7000175418 पर सुचना दे सकते हैं|