टाटा आ रही स्टील एक्सप्रेस पर पथराव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर


सोमवार को टाटानगर आ रही स्टील एक्सप्रेस के उपर अज्ञात बदमाशो ने पथराव किया है

 

 

हालाकि इस पथराव में D-4 और एसी के C-2 कोच की खिङकी का ग्लास क्षतिग्रस्त हो गया है । वही इस घटना के बाद यात्रियो मे दहशत देखा गया। ट्रेन में सफर करने वाले एक यात्री ने बताया कि स्टील एक्सप्रेस में वह D -4 मे यात्रा कर रहे थे । राखामाइस स्टेशन पहुंचने के पूर्व स्टील एक्सप्रेस के कोच में पथराव होने लगा इस दौरान कोच D -4 के सीट संख्या 55,56 और 57 की और C – 2 के सीट संख्या 70,71 और 72 की सामने की खिङकी के कांच पत्थर से क्षतिग्रस्त हो गए। वही ट्रेन राखामाइस स्टेशन पहुंचने पर थोड़ी देर रूकी भी।ट्रेन चलने के कुछ देर के बाद टीटी आए । और जाँच कि घटना की सुचना अपने आला अधिकारियों को दिया l

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

रांची – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के संक्रमण की रोकथाम एवं चिन्हित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।


रांची – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के संक्रमण की रोकथाम एवं चिन्हित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।