हादसे के वक्त सीओ गाड़ी में नहीं थे। ड्राइवर और गार्ड गाड़ी में डीजल डलवाने जा रहे थे और इसी वक्त यह घटना हुई
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां खेत में गिर गई और सफारी कार पलट गई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।घायलों में सफारी गाड़ी में सवार दो लोग समेत अंचलाधिकारी का चालक और गार्ड भी शामिल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को बाहर निकाला गया और गांडेय थाना की पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।