12 मार्च को चाईबासा में होगा होली हास्य कवि सम्मेलन,देश भर के जानेमाने कवियों का लगेगा जमावड़ा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा


आपसी सौहार्द और भाई चारे का पर्व होली के अवसर पर चाईबासा के पिल्लई हॉल में आगामी 12 मार्च 25 को मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा के द्वारा होली हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में हास्य कवि पपलू मुंबई से अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि संदीप शर्मा मध्य प्रदेश से लाफ्टर चैंपियन सुनील व्यास अंतरराष्ट्रीय ओज कवि अभय निर्विक अयोध्या से बुद्धि प्रकाश दाढ़ीद अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि राजस्थान से श्रीमती वंदना शुक्ला श्रृंगार रस प्रयागराज से श्रद्धा शौर्य नागपुर से अपने कवि से जनता को मनमोहित करने आ रहे हैं ।वही मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा के द्वारा पिल्लई हॉल मैदान में 9 मार्च को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा जिसकी तैयारी आयोजकों के द्वारा अंतिम दौर में की जा रही है।

SUJEET KUMAR
Author: SUJEET KUMAR

news reporter chaibasa

Leave a Comment

और पढ़ें