चाईबासा में महाशिवरात्रि जुलूस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संस्थाओं को किया गया सम्मानित….||

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा

चाईबासा में श्री-श्री महाशिवरात्रि पूजा समिति पंचमुखी क्लब द्वारा सदर बाजार बाबा मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाले गए जुलूस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूजा समिति और संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पंचमुखी क्लब के संरक्षक रमेश खीरवाल उर्फ लड्डू खिरवाल ने कहा इस महा ऐतिहासिक आयोजन में सहयोग करने वाले संस्थाओं एवं गणमान्य लोगो ने अपनी सच्ची श्रद्धा और एकता का परिचय दिया है ।क्लब के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार साह ने बताया की वर्ष 2010 से इस संस्था के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर भंडारा और रुद्राभिषेक  का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमे इस वर्ष से श्रेष्ठ संस्थाओं को पुरस्कृत करने की परंपरा शुरू की गई है । इस अवसर पर राजेश खंडेलवाल , उपेंद्र कुमार , अंकित साह , रवि पोद्दार , दुर्गा वाहिनी के ललिता साव, पिंकी देवी , शांति देवी , रोहित श्रीवास्तव , अमित कुमार , आयुष कुमार आदि को सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि समाजसेवी रमेश खिरवाल क्षेत्र में हर सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं और हर तरह के सहयोग कर इस तरह के कार्यक्रमों को सफल बनाते हैं|

 

Author:

news reporter chaibasa

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।