
चाईबासा।

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा द्वारा एस० आर ० रुंगटा ग्रुप, रुंगटा माइंस टीएमटी बार एण्ड रड के सौजन्य से होली पर्व के पावन अवसर पर होली हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय पिलाई टाउन हॉल में संध्या 8 बजे से रात्रि 1 बजे तक आयोजित किया गया ।
मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा के अध्यक्ष रमेश खिरवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम संयोजक पवन चाण्डक को बनाया गया, हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कोल्हान के डी.आई.जी मनोज रतन चौथे, पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उपविकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, असिस्टेंट कलेक्टर अर्नब मिश्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सदर संदीप अनुराग टोप्नो, एस ०आर ० रुंगटा ग्रुप के श्री मुकुंद रुंगटा, रमेश खिरवाल , पवन चाण्डक, कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच, कवि प्रकाश पपलू, कवि संदीप शर्मा, कवि सुनील व्यास, कवि अभय निर्भीक, कवयित्री वंदना शुक्ला, कवयित्री श्रध्दा शोर्य ने माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया सम्मेलन के सदस्य रुपेश अग्रवाल अशोक विजयवर्गी, मनोज शर्मा, अजय बजाज, पवन गर्ग शिव बजाज रामस्वरुप अग्रवाल द्वारा कवियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मंच का संचालन कार्यक्रम संयोजक पवन चाण्डक द्वारा किया गया । कवि सम्मेलन में हास्य, वीर रस , श्रृंगार रस से होली हास्य कवि सम्मेलन में कवियों के संग मंच पर कवियों एवं श्रोताओं के बीच माहौल बनाने के लिए मंच का संचालन कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच ने किया तथा सर्वप्रथम माँ सरस्वती की आराधना से डा० वंदना शुक्ला ने आरम्भ किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सम्मेलन के सलाहकार सदस्य मुकुंद रुंगटा के मार्गदर्शन में अध्यक्ष रमेश खिरवाल ( लड्डू) निवर्तमान अध्यक्ष अनिल मुरारका , सचिव रुपेश अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक पवन चाण्डक सहित अशोक विजयवर्गी अजय बजाज मनोज शर्मा, संजय गर्ग, शिव बजाज ,गिरधारीलाल पारीक, यशवंत सिंघल, अशोक नेवटिया, पवन गर्ग, राकेश बुधिया , आशीष चौधरी, इन्द्रजीत सिंह रंधावा ने कार्यक्रम को व्यवस्थित किया ।
सम्मेलन द्वारा श्रोताओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी कवि सम्मेलन में की कार्यक्रम के अंत में मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा के अध्यक्ष ने अध्यक्ष ने मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा को निरंतर अपना सहयोग देने के लिए कार्यक्रम के प्रायोजक एस आर रुंगटा समूह रुंगटा टी एम टी बार एण्ड रोड को तथा चाईबासा में कार्यक्रम आयोजित करने में प्रेरित करने नन्दलाल जी रुंगटा एवं मुकुंद रुंगटा जी का आभार व्यक्त किया साथ ही सभी श्रोताओं, प्रशासनिक पदाधिकारियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों, कवि गण को धन्यवाद दिया जिनकी उपस्थिति एवं प्रस्तुति से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में कवियित्री वंदना शुक्ला, श्रद्धा शौर्य,बुद्धिप्रकाश दाधीच,लाफ्टर चैम्प सुनील वयास, अभय सिंह निर्भीक,संदीप शर्मा, आदि कवियों ने एक से बढ़कर एक होली के रंग में सराबोर करने वाले कविता पाठ कर लोगों को रात भर गुदगुदाया।

Author: SUJEET KUMAR
news reporter chaibasa