मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा द्वारा आज रात 11:30 बजे होगा होलिका दहन,शाम में महिलाओं ने पूजा पाठकर होलिका का किया निर्माण….।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा

मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा द्वारा होलिका (मंगल) दहन के लिए स्थानीय शम्भु मन्दिर मैदान में विद्युत, ध्वनि एवं बैरिकेड की व्यवस्था पुर्व की भांति की गई है रात्रि 11.30 होलिका मंगल (दहन) होगा।
इसको लेकर गुरुवार सुबह 6 बजे होलिका निर्माण के लिए डांडा रोपा गया, इसके उपरांत महिलाओं ने पूजा अर्चना की। मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ने शहर वासियों से अपील की है कि होलिका मंगल ( दहन) के समय विधि व्यवस्था बनाए रखें।
होलिका मंगल ( दहन) के समय पूजा अर्चना के बाद बैरिकेड से बाहर आकर प्रतीक्षा कर क्रम में उसके बाद का कार्य करें साथ ही महिलाओं द्वारा फेरी लगाए जाने में असुविधा न हो इसका ध्यान रखने की अपील की गई है।

 

Author:

news reporter chaibasa

Leave a Comment

और पढ़ें