
सरायकेला: सरायकेला – खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत झिमड़ी में कथित रूप से हथियार के बल पर एक युवती को उठाकर ले जाने के विरोध में शनिवार को आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने झिमडी बाजार में चार दुकानों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए पहले लाठी चार्ज किया, इसके बाद हवाई फायरिंग कर लोगों को हटाने का प्रयास किया। इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के मकान को भी आग के हवाले कर दिया। इधर आक्रोशित लोगों ने चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के वाहन को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। वही घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।
डीसी – एसपी पहुंचे घटना स्थल
घटना के बाद शनिवार की देर शाम सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत अपने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ झिमड़ी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
