
रांची: रामगढ़ पुलिस के द्वारा शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई। जहां रांची पटना मुख्य मार्ग नया मोड़ के समीप रांची से हाजीपुर जा रही स्कॉर्पियो और वैगन कार में शराब माफिया के द्वारा शराब लादकर रांची से हाजीपुर भेजा जा रहा था, रामगढ़ एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से बड़े पैमाने पर नकली अवैध शराब हाजीपुर ले जाया जा रहा था, जिसके सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु nh33 मुख्य मार्ग कुजू नया मोड़ पर पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई कर शराब लदे दो लग्जरी गाड़ी को जप्त किया गया साथ ही तीन शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
तीनों पकड़े गए शराब तस्कर बिहार के वैशाली जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिसकी जानकारी रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी।
