रामगढ़ पुलिस द्वारा शराब को लेकर की गई बड़ी कार्रवाई, 3 शराब तस्कर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: रामगढ़ पुलिस के द्वारा शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई। जहां रांची पटना मुख्य मार्ग नया मोड़ के समीप रांची से हाजीपुर जा रही स्कॉर्पियो और वैगन कार में शराब माफिया के द्वारा शराब लादकर रांची से हाजीपुर भेजा जा रहा था, रामगढ़ एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से बड़े पैमाने पर नकली अवैध शराब हाजीपुर ले जाया जा रहा था, जिसके सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई  हेतु nh33 मुख्य मार्ग कुजू नया मोड़ पर पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई कर शराब लदे दो लग्जरी गाड़ी को जप्त किया गया साथ ही तीन शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

तीनों पकड़े गए शराब तस्कर बिहार के वैशाली जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिसकी जानकारी रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।