
जमशेदपुर : समाजिक संस्था समर्पण के द्वारा गर्मी को देखते हुए स्कूली बच्चों एवं राहगीरों के लिए जगह जगह निःशुल्क प्याऊ लगवाए गए है। सर्वप्रथम बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के सामने प्याऊ लगाकर इसका विधिवत शुभारंभ किया गया । इससे स्कूली बच्चों एवं बच्चों को लाने और जाने के क्रम में अभिभावक भी शीतल पानी पी सकेंगे। इसके अलावे प्याऊ रेलवे ट्राॅफिक कॉलोनी मुख्य सड़क के किनारे, गोलपहाड़ी मंदिर, सुन्दरनगर, टाटा स्टेशन रोड, बिरसानागर में भी लगाए गए है।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि बढ़ती गर्मी के मद्देनजर स्कूली बच्चे, अभिभावक सहित आमजनों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से समर्पण संस्था द्वारा मुख्य चौक चौराहों में प्याऊ की व्यवस्था का कार्य करना काफी सराहनीय है। इससे प्यासे राहगीरों को इस भयानक गर्मी में शुद्ध एवं शीतल जल मिल सकेगे। संस्था की कुमुद शर्मा ने जरूरत स्थानों को चिन्हित कर स्टैंड के साथ घड़ा भी लगाने की बात कही है। घड़े में पानी भरने एवं देखरेख के लिए संस्था के सदस्यों निगरानी भी करते रहेंगे।
इस मौके पर बागबेड़ा पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, समर्पण संस्था के अध्यक्ष बिभूति जेना, चन्दन, श्रवण, मनीषा, कुमुद उपस्थित थे।
