कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली का बदला समय, मल्लिकार्जुन खरगे भी होंगे शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची : प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित संविधान बचाओ रैली अब 3 मई की जगह 6 मई को सुनिश्चित किया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 6 मई को दिन के 11 से 3 बजे तक प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा। संविधान बचाओ रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव केसी वेणु, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और महासचिव भूपेश बघेल और पार्टी के प्रदेश प्रभारी के राजू समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। उन्होंने बताया की रैली के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक होगी जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द जिलों में आयोजित होने वाले संविधान बचाओ रैली की तिथियां भी तय कर ली जाएगी ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें