
हजारीबाग: हजारीबाग में सरकारी विभागों में अनुबंध पर कर्मी देने वाली कंपनी कमांडो सिक्योरिटी इंडस्ट्रियल फोर्स ने हजारीबाग के बड़ा बाजार थाना में आवेदन सौंप कर उनके नाम से फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि दो व्यक्ति जिनका नाम अमर तिवारी और राणा जी हैं उनकी संलिप्ता से कमांडो इंडस्ट्री सिक्योरिटी फोर्स एजेंसी के द्वारा हजारीबाग के सदर ब्लॉक में प्रोग्राम मैनेजर पद का फर्जी ऑफर लेटर लोगों को बांटा जा रहा है जिसके एवज में बड़ी रकम वसूले जा रहे हैं इस पूरे मामले में भोले भाले युवाओं को शिकार बनाया जा रहा है । एजेंसी प्रबंधक ने इसको लेकर प्राथमिक की दर्ज कराई है और हजारीबाग जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है ताकि इस पूरे फर्जी वाड़े का खुलासा हो सके और इस फर्जी वाड़े में कौन-कौन से लोग शामिल हैं उनके पूरा गिरोह का पता चल सके ।
उन्होंने बताया कि एजेंसी की छवि को धूमिल करने की साजिश हो रही है जिसे लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। इस पूरे मामले पर हजारीबाग पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है उनका कहना है कि अभी जांच प्रक्रिया जारी है जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी ।
