
रांची : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान,रिम्स के निदेशक डॉक्टर राजकुमार द्वारा एक बार फिर से योगदान देने के मामले पर अपनी नाराजगी जताई है। रांची में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि रिम्स निदेशक के मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है। अगली सुनवाई 6 मई को होगी। ऐसे में आनन फानन में डॉ राजकुमार रिम्स में दोबारा योगदान देते हैं और खुद से कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनका मानना है कि डॉ राजकुमार का रिम्स में दोबारा योगदान देना और रिम्स से जुड़े निर्णय लेना अमान्य और असंवैधानिक है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रिम्स निदेशक, स्वास्थ्य विभाग, विभागीय सचिव और सरकार के साथ टकराव का व्यवहार कर रहे हैं।
