
बोकारो: जिला के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र में बीते 5 मई की सुबह खेदाडीह गांव के पास सड़क किनारे लहूलुहान हालत में एक युवक का शव मिला था। जिसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस नृशंस हत्या का पुलिस ने 72 घंटे में उद्भेदन करते हुए दो अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया है।एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शव मिलने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था। जिसमें डॉग स्क्वॉड, तकनीकी शाखा, एफएसएल और मानवीय सूचना के आधार पर महज 72 घंटों में पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू, मोबाइल फोन, स्कूटी और अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं।
एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में यह एक तरफा प्रेम-प्रसंग का मामला निकला। मृतक धनंजय गुप्ता के बड़े भाई अजय गुप्ता की शादी लक्ष्मी कुमारी से हुई थी, जो काजल कुमारी की बड़ी बहन हैं। अजय गुप्ता, काजल से एकतरफा प्रेम करता था, लेकिन काजल का प्रेम और विवाह मृतक धनंजय गुप्ता से हुआ था। इसी बात को लेकर अजय गुप्ता ने रंजिश में आकर अपने साथी करन राय को 1 लाख 40 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या की साजिश रची। योजना के तहत 4 मई को करन राय ने धनंजय को घुमाने के बहाने बुलाया और उड़ान शोरूम के पास अपने दो साथियों के साथ मिलकर चाकू से उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है।
