आपसी भेदभाव और सवाल -जवाब भुलाकर पूरे देश को एकजुट रहने की जरूरत : हेमन्त सोरेन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना और इसके जवाब में  भारत सरकार और भारतीय सेना के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के साथ पूरा देश एकजुट है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि अभी आपसी भेदभाव और सवाल -जवाब को भुलाकर पूरे देश वासियों को देश की सरकार और सेना के साथ खड़ा होने का समय है। केंद्र सरकार और सेना के द्वारा जो भी निर्णय लिए जा रहे हैं पूरा देश उसके साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिये जो भी करना होगा हम लोग करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी वह समय नही है कि हमलोग अपने ही घर के अंदर एक दूसरे से सवाल करें। केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाया जिसमे देश के तमाम राज्य के लोगों ने भाग लिया और सरकार तथा सेना की कार्रवाई के साथ खड़ी होने की अपनी प्रबद्धता दुहराई है।

 

जेपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा रिजल्ट जारी करने की अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के सवाल पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि जेपीएससी एक स्वायत संस्थान है उसपर सरकार किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नही करता है, लेकिन बच्चों की संवेदनाओं के साथ हम खड़े हैं और उनका प्रयास रहेगा कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो जाये।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें