
जमशेदपुर : आर डी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी (एनटीटीएफ) एवं टाटा स्टील फाउंडेशन में 2022 – 25 बैच के छात्रों के लिए ऑफर लेटर वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।छात्रों ने कैंपस सिलेक्शन में उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह विभिन्न कंपनियों में स्थापित की एवं अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का श्रोत बने, जिसपर संस्थान से जुड़े सभी शिक्षक गण एवं स्टाफ गौरवान्वित है एवं सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।यह देखकर बहुत संतुष्टि होती है कि हमारे प्रशिक्षुओं को फैनुक, बामर लॉरी, स्पार्क मिंडा, एडवर्ब, श्नीडर इलेक्ट्रिक डॉ रेड्डी.हिंडाल्को.आरकेएफएल, टाटा ब्लूस्कोप, मैकिनो, टैफे, एनएमट्रॉनिक्स.रोसा टेक और टाटा एडवांस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा मान्यता प्राप्त और चयनित किया गया है।सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों,प्राचार्य एवं उपप्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलं कर हुआ। इसके पश्चात संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन ने खुशी ज़ाहिर करते हुए, विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं तकनीकी शिक्षा को देश की जरूरत बताते हुए उसपर अमल करने को कहा । बच्चों की कड़ी मेहनत एवं अनुशासन ही उन्हें जीवन में सफलता का स्वाद चखाती है।लीड इंस्टीट्यूशंस टाटा स्टील फाउंडेशन से बीके सिंह द्वारा प्रेरणा स्रोत संबोधन के बाद सभी छात्रों को ऑफर लेटर वितरण कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
सभी चयनित छात्र मेक्ट्रोनिक्स , इलेक्ट्रॉनिक्स, टूल एंड डाई मेकिंग और कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभागों के फ़ाइनल ईयर के है। छात्रों के कड़ी मेहनत और समर्पण ने फल दिया है, और आपने अपनी पेशेवर यात्रा में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। हमें आप में से हर एक पर गर्व है। एनटीटीएफ पर अपना भरोसा रखने और अपने विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास में सहयोग देंगे। आपकी प्रेरणा, त्याग और उनकी क्षमता में विश्वास उनकी सफलता को आकार देने में महत्वपूर्ण रहे हैं। यह उपलब्धि जितनी आपकी है, उतनी ही उनकी भी है।
एनटीटीएफ में, हम न केवल तकनीकी रूप से कुशल पेशेवरों को बल्कि उद्योग के लिए तैयार जिम्मेदार और नैतिक व्यक्तियों को भी तैयार करने में दृढ़ता से विश्वास करते हैं। यह हमारे केंद्र में प्रशिक्षण और अनुशासन की गुणवत्ता का स्पष्ट सत्यापन है, जिसमें न्यूनतम 3.1 लाखऔर अधिकतम 5.1 लाख और औसत 3.51लाख वेतन शामिल है, जिसमें दुबई में 12.1 लाख वेतन का विदेश प्लेसमेंट शामिल है, इसके साथ ही हमने सिद्ध प्लेसमेंट का एक उदाहरण दिया है। हम अपने संकाय सदस्यों, प्रशिक्षण अधिकारियों, प्लेसमेंट टीम को भी अपना हार्दिक धन्यवाद देते हैं और उद्योग भागीदारों और हमारे पूर्व छात्रों को, जो हमारे छात्रों को निरंतर विकसित हो रहे औद्योगिक परिदृश्य की मांगों को पूरा करने के लिए मार्गदर्शन और तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
