शिवम् शिल्प कला के समर कैंप का हुआ शुभांरभ। 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : सोनारी स्थित आर्किड रेजिडेंसी के क्लब हाउस में चार दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन किया गया। 11 मई से 14 मई तक चलने वाले इस समर कैंप में बिट द हिट के थीम पर आधारित आर्ट एंड क्राफ्ट, थंब पेंटिंग, क्ले आर्ट , पेपर आर्ट, ब्रेन बूस्टिंग एक्सरसाइज, आउट डोर गेम्स आदि का प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव मानव केडिया, समाज सेविका पूरबी घोष और संस्था की अध्यक्ष मधु सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया जिसमें श्रीजीत के द्वारा अटल जी की कविता का गायन एवं स्पेशल बच्चे जीत के द्वारा कश्मीर पर गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों के बीच यह समर कैंप तपती गर्मी में छुट्टियों को खास अंदाज में मानने का अवसर है जिसका वो लुत्फ उठा रहे हैं। संस्था के सदस्य रिधिमा,टिया,माधुरी,ख्वाइश , पिंकी,आभा,सोनू,पारी आशिता,शिल्पी,चमन ,जय ने इस समर कैंप के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभा रहे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें