साकची हाथीघोड़ा मंदिर के पास तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर 2 युवकों की मौत ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना में लगातार वृद्धि हो रही है । ट्रैफिक व्यवस्था लचर होने के कारण लोगों की जान जा रही है । ताजा मामला साकची थाना अंतर्गत हाथी घोड़ा मंदिर के समीप का है , जहां तेज रफ्तार हाईवा ने एक बाईक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाईक पर सवार दो व्यक्तियों की घटना स्थल पर मौत हो गई । इनका नाम सूबेदार प्रसाद (50) और सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी रोहित सोरेन (40) के रूप में हुई है। दोनो बाइक से सोनारी लौट रहे थे कि तेज रफ्तार से आ रहे डम्पर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही दोनों ने दमतोड़ दिया। दोनों डिमना में लोडिंग अनलोडिंग का काम करते हैं और काम कर अपने घर की तरफ लौट रहे थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।