गुमला में लाखों की ब्राऊन शुगर के साथ मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुमला : गुमला पुलिस ने  ब्राउन शुगर तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इस अवध कारोबार के मास्टरमाइंड समीर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियो के पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, हथियार दो कार और मोबाइल फोन बरामद किए गए है । पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली। गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि SP शंभूकुमार सिंह को सूचना मिली थी कि गढ़वा से ब्राउनशुगर की खेप गुमला लाई जा रही है। इसके बाद सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह के  नेतृत्व में घाघरा और सदर थाना की संयुक्त टीम ने छापामारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान गुमला-घाघरा मुख्य मार्ग स्थित खरका बाकी नदी के पास दो गाड़ियों को रोका गया। तलाशी लेने पर गढ़वा निवासी पिंटू कुमार और गुमला निवासी विकास कुमार सिंह तथा ऋषभ साहू को गिरफ्तार किया गया।इनके पास से 350 ग्राम ब्राऊन शुगर, एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस , 2 कार और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

सीडीपीओ ने बताया कि यह गिरोह हर महीने करीब 2 किलो ब्राऊन शुगर गुमला में सप्लाई कर रहा था। जिससे इलाके के युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे थे उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी इस अवैध नेटवर्क को तोड़ने में मिल का पत्थर साबित होगा ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।