यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का देवघर से भी जुड़ रहा कनेक्शन! वायरल वीडियो के बाद हरकत में आया प्रशासन –

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर: हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. ज्योति मल्होत्रा पर भारत के आंतरिक मामले की जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को देने का आरोप है. इसी आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है और फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है. वहीं अब इस मामले में एक और खुलासा हुआ है.ज्योति मल्होत्रा का देवघर कनेक्शन भी अब सामने आया है. जिसके बाद देवघर के बाबा धाम मंदिर परिसर की सुरक्षा पर कड़ी नजर रखी जा रही है. दरअसल, ज्योति मल्होत्रा साल 2023 के श्रावणी मेले के दौरान देवघर आई थी. यहां आने के बाद उसने देवघर स्थित बाबा धाम मंदिर और दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ मंदिर का वीडियो भी अपने निजी चैनल पर अपलोड किया था. वहीं यह भी जानकारी है कि वह भागलपुर जिले का भी दौरा कर चुकी है. उसने भागलपुर के सुल्तानगंज के गंगा घाट का वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था.यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा द्वारा बनाए गए बाबा बैद्यनाथ धाम के वीडियो के वायरल होने के बाद आम लोगों में चर्चा है कि पाकिस्तान से संबंध रखने वाली ज्योति मल्होत्रा ने किस मकसद से बैद्यनाथ धाम मंदिर का वीडियो बनाया. सोशल मीडिया पर यह जानकारी आने के बाद देवघर पुलिस सतर्क हो गई है और मंदिर परिसर की सुरक्षा पर कड़ी नजर रख रही है.मंदिर की सुरक्षा को लेकर देवघर के सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था हमेशा कड़ी रहती है. लेकिन हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा द्वारा पोस्ट किए गए देवघर मंदिर के वीडियो के वायरल होने के बाद सुरक्षा पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस मामले की जानकारी वे अपने वरीय अधिकारियों को देंगे. अधिकारियों से मिले निर्देश पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा सकती है.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें