जमशेदपुर सदर प्रखण्ड में आम फलोत्पादन के लिए बाजार उपलब्धता हेतु प्रखंड स्तरीय सम्मेलन ,उप विकास आयुक्त ने किसानों को किया संबोधित, कहा- किसानों के आय वृद्धि को लेकर किया जा रहा संवेदनशील प्रयास।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर -पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न प्रखण्डों में आम का उत्पादन बड़े स्तर पर हुआ है । किसानों को उत्पादित फलों का उचित मूल्य प्राप्त हो इसे लेकर उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में जमशेदपुर सदर प्रखंड में प्रखंड स्तरीय सम्मेसलन आयोजित किया गया । सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने किसानों को आम उत्पादन की संभावनाओं, आधुनिक तकनीकों एवं विपणन सुविधा से जुड़ी जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिला प्रशासन किसानों की आय को बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। आम जैसे बहुप्रचलित फलों की उपज के लिए बाज़ार की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।सम्मेलन में कृषि विभाग, बागवानी विभाग एवं विपणन समिति के अधिकारियों ने भी किसानों से सीधा संवाद किया और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को स्थानीय एवं बाहरी बाजारों से जोड़कर उनकी आमदनी में वृद्धि करना है। आने वाले समय में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को तकनीकी सहयोग एवं विपणन अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।सम्मेलन का उद्देश्य बागवानी उत्पादों, विशेषकर आम के विपणन और मूल्य संवर्धन हेतु ठोस रणनीति विकसित करना था, जिससे लाभुकों को उचित बाजार मूल्य प्राप्त हो सके एवं बागवानी को एक सतत आजीविका के रूप में प्रोत्साहन मिल सके । मौके पर इंटेट टू साल्यूशन, श्रीसरन्या और ऑल सीजन फॉर्म फ्रेश के प्रतिनिधियों ने किसानों के आम फलोत्पाद को उचित मूल्य पर खरीद को लेकर उन्हें आश्वस्त किया। उन्होने कहा कि किसानों से आम भी खरीदेंगे तथा बाजार भी उपलब्ध करायेंगे, बिचौलियों की कोई भागीदारी नहीं रहेगी, किसान सीधे ग्राहक तक सामान पहुंचा सकेंगे ।

इस मौके पर बीडीओ सुमित प्रकाश, एपीओ समेत जनप्रतिनिधि, लाभुक, बागवानी मित्र, कृषक मित्र, मेट, ग्राम रोजगार सेवक, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, ATM, BTM, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, जनसेवक, पंचायत सेवक, JSLPS, CSOs एवं आम क्रेता/विक्रेता (Vendors), एनजीओ के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित हितधारकों की सक्रिय भागीदारी रही ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें