झारखंड : झारखंड और बंगाल एटीएस ने संयुक्त छापेमारी कर बड़ा खुलासा किया है टीम ने छापेमारी करके मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया है । छापेमारी के दौरान 3 हजार से अधिक निर्मित और अर्धनिर्मित पिस्टल समेत भारी मात्रा में गोली और हथियार बनाने का सामग्री जप्त किया है । बता दे की छापेमारी में महुदा थाना समेत अन्य कहीं थाना की पुलिस भी साथ थी । वहीं पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है , बताया जा रहा है कि छापेमारी करने गई सिंगड़ा गांव में घुसने से पहले गांव की बिजली कटवा दी थी । यह छापेमारी 9 घंटे तक चली, 9 घंटे की छापेमारी के दरमियान मुख्य सरगना मुरशिद अंसारी समेत 7 लोगों को टीम ने गिरफ्तार किया है जिसमे से 5 लोगो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
गिरफ्तार किए गए पिस्टल बनाने वाले सभी कारीगर बिहार के मुंगेर जिले का है गौरतलब की गांव में किसी को भनक भी नहीं थी कि यहां व्यापक पैमाने पर मिनी गन फैक्ट्री संचालित हो रही है । धनबाद के महुदा स्थित सिंगड़ा गांव में संचालित अवैध मिनी गन फैक्ट्री से तैयार किए गए अधिकांश हथियार बिहार और बंगाल में सप्लाई किया जाता था । पुलिसिया सूत्र के अनुसार बंगाल के कुल्टी का रहने वाले अर्श मोहम्मद के मदद से पिस्तौल बनाने की रॉ मेटेरियल मंगवाता था । कुछ दिन पहले ही आज मोहब्बत है मुर्शीद को हथियार बनाने का रॉ मैटेरियल का खेप पहुंचा था ।
