चाईबासा : चाईबासा में अनुमंडल कार्यालय के बाहर आउट सोर्सिंग के मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि हम लोग एक मजदूर की तरह काम करते है लेकिन हमलोग को सम्मानजनक वेतन नही दिया जाता है , सरकार से यही मांग करते है कि हमलोगों संम्मान जनक वेतन दिया जाए और स्थायी किया जाए ताकि हमलोग भी अपना परिवार का पालन पोषण कर सके । इस अवसर पर जॉन मीरन मुंडा ने कहा कि हम इन आउट सोर्सिंग का धरना प्रदर्शन में साथ दे रहे है और हम चाहते है कि इनलोगों को इनका हक का पैसा दिया जाय ताकि वे लोग अपना गुजारा कर सके । अभी इनलोगो को लगभग 15 हजार दिया जा रहा है जिसमे इनलोगो को काफी दिक्कतें होती है कम से कम 25 हजार तनख्वा मिलना चाहिए क्योंकि यही लोग है जो कोई भी विभाग हो जो इनलोगो के काम के द्वारा चल रहा हैं ।
