अहमदाबाद/गुजरात
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपानी सहित 241 लोगों की मौत हो गई है| बताया जा रहा है की विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक रिहाइशी इलाक़े में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिसमें 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर थे. इस विमान ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी| इस विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया है,और उन्होंने सोशल मिडिया एक्स पर अपना दर्द भरा सन्देश लिखा है| पीएम ने घटना को लेकर एक्स पर लिखा है की “ये दिल तोड़ने वाला है, जिसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सबके साथ हैं जो इससे प्रभावित हुए हैं. मैं हादसे से प्रभावितों की मदद करने में लगे हुए मंत्रियों और अधिकारियों से संपर्क में हूं|”
हादसे की खबर मिलते ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे और उन्होंने घायलों से मुलाक़ात की. मीडिया से बातचीत में अमित शाह ने कहा, “10 मिनट में ही हादसे की सूचना मिली थी, तुरंत ही मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री, यहां के गृह मंत्री, गृह विभाग के कंट्रोल रूम, सिविल एविएशन के डिपार्टमेंट, सिविल एविएशन मंत्री सभी से संपर्क किया. प्रधानमंत्री जी का भी तुरंत ही फ़ोन आ गया.”
गृह मंत्री अमित साह ने कहा, “मैं घटनास्थल पर भी जाकर आया हूं. सारे यात्रियों के शव को बाहर निकालने का काम लगभग समाप्त हो चुका है.”अमित शाह ने बताया कि यात्रियों के परिजनों का डीएनए सैंपल लिया गया है और जिनके परिजन विदेश में हैं, उनको सूचना दे दी गई है. शाह ने बताया कि शवों के भी डीएनए सैंपल लिए जा चुके हैं और डीएनए जांच के बाद मृतकों के परिवारजनों को शव सौंपा जाएगा| उन्होंने बताया कि विमान दुर्घटना स्थल पर अफ़रा-तफ़री का माहौल था. हर कोई ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाने के लिए भाग रहा है. एयरपोर्ट के बेहद करीब घटनास्थल पर बचाव अभियान चल रहा है.पूरे इलाके में एम्बुलेंस के सायरन सुनाई दे रहे हैं. आस-पास की सड़कें बंद कर दी गई हैं| आपातकालीन प्रतिक्रिया दल अभी भी घटनास्थल पर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने पहले जोरदार विस्फोट सुना और फिर काला धुआं निकलता देखा.घटना को लेकर अहमदाबाद एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 मैनेजर ने बताया कि हादसे के दौरान एयरपोर्ट एरिया के बाहर काला घना धुआं देखा गया था. घटना के सम्बन्ध में बीजे मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर मोहित के मुताबिक़ विमान मेडिकल छात्रों के मैस पर गिरा और जिस समय ये हादसा हुआ उस समय छात्र लंच कर रहे थे| डॉक्टर मोहित के मुताबिक़ हादसे में कई मेडिकल छात्र भी घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है.जिसमे कई घायलों की हालत गंभीर है. अधिकतर घायल जले हुए हैं, कुछ को गंभीर चोटे भी आई हैं.”
कई मौतों की आशंका
विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान लंदन के गैटविक जा रहे एयर इंडिया विमान के क्रैश होने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “अहमदाबाद में जो हुआ है वो बेहद दुखद है. हमने बहुत से लोगों को खोया है. हम उन लोगों के प्रति संवेदना ज़ाहिर करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. कई विदेशी भी थे.”रणधीर जायसवाल ने कहा, “आपको इस पर संबंधित विभागों- नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और अन्य से अपडेट मिलेंगे. मैं अभी तक यही बता सकता हूं. ये लगातार बदलने वाली स्थिति है. बचाव कार्य जारी है. सटीक जानकारी सामने आने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा.”
घटना को लेकर एयर इंडिया की तरफ से भी अधिकारिक बयान जारी किया गया है जिसमे एयर इंडिया ने अपने एक्स अकाउंट पर इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए लिखा है, “अहमदाबाद-लंदन गेटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या एआई171 आज, 12 जून 2025 को एक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.”
एयरलाइन ने कहा है कि वह और जानकारियों का पता लगा रही है और जल्द से जल्द आगे का अपडेट साझा किया जाएगा.फिलहाल घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है. एयरलाइन ने यात्रियों को जानकारी देने के लिए एक हॉटलाइन 1800 5691 444 स्थापित की है.
एयरलाइन ने कहा है कि वह दुर्घटना की जांच में शामिल जांच अधिकारियों की मदद कर रही है.एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने दुख जताया है. उनका बयान टाटा ग्रुप ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है. एयर इंडिया टाटा ग्रुप की कंपनी है.
एयर इण्डिया के चेयरमेन एन चंद्रशेखरन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा की , “बहुत दुख के साथ मैं ये पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहे एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 171 आज हादसे का शिकार हुई है. इस भयावह हादसे से प्रभावित लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं.”एन चंद्रशेखरन की ओर से कहा गया है, “फिलहाल हमारी प्राथमिकता सभी प्रभावितों और उनके परिवारों को सहायता देने पर है. हम मौके पर मौजूद इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमों की मदद करने और हादसे के प्रभावितों के लिए ज़रूरी मदद पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.” “हमें और पुख़्ता जानकारी मिलने पर और अपडेट साझा किए जाएंगे. एक इमरजेंसी सेंटर एक्टिवेट किया जा चुका है और जिन परिवारों को सूचना चाहिए, उनके लिए सपोर्ट टीमें भी बनाई गई हैं.”
एयर इण्डिया का जो विमान हादसे का शिकार हुआ है उसपर बैठे यात्रियों की जानकारी देते हुए चीफ़ ऑफ़ डायरेक्टोरेट ऑफ़ सिविल एवियेशन (डीजी) फ़ैज़ किदवई ने बताया की “बी787 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ़्ट जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट की उड़ान भर रहा था वो वहां के एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान ने दोपहर एक बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और टेक ऑफ़ करने के पांच मिनट बाद ही क्रैश हो गया. विमान के मेन पायलट सुमित सभरवाल थे और को-पायलट क्लाइव कुंदर थे. विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे.”एयरलाइन के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 787-8 विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई और सात डच नागरिक सवार थे. घटना के बाद अहमदाबाद विमान हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब हादसा हुआ तो उस समय कैसा मंज़र था.प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, की ” वो अपने घर में बैठा था, एकदम से तेज आवाज़ आई. भूकंप जैसा लगा.एकदम धुआं-धुआं था. मालूम नहीं था कि प्लेन क्रैश हुआ. फिर यहां पर आए तब मालूम चला.” “यहां आए तो देखा कि प्लेन क्रैश हुआ और बहुत सारी बॉडी पड़ी हैं.”
घटना के सम्बन्ध में बीजेपी के स्थानीय विधायक दर्शना वघेला ने बताया की “मैं यहीं मेरे ऑफ़िस में बैठी थी. धमाका हुआ. मैं वहां गई तो देखा कि विमान क्रैश हुआ है. बहुत धुआं था. डॉक्टर्स के फ़्लैट को काफ़ी नुकसान हुआ है. उसमें से कितने डॉक्टरों को हमने लोकल कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर निकाला है.”अहमदाबाद के सिविल हॉस्पीटल में मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि उनकी रिश्तेदार लंदन की फ़्लाइट में मौजूद थी. उन्होंने कहा, “एक घंटे के अंदर मुझे ख़बर मिली की विमान क्रैश हो गया. इसीलिए में यहां हूं.”एक अन्य महिला रामिला ने बताया, “जिस समय विमान क्रैश हुआ उस समय उनका बेटा डॉक्टर्स हॉस्टल में लंच करने गया था. वह सेकेंड फ़्लोर से कूद गया. उसे चोट लगी है हालांकि वह सुरक्षित है.”अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, की “हवाई अड्डे के पास मेघाणीनगर इलाके में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.”अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने कहा, “विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां भेजी गईं.” दुर्घटना के बारे में घायलों के परिजनों को जानकारी देने के लिए अहमदाबाद सिटी पुलिस ने एक इमरजेंसी नंबर 07925620359 जारी किया है. घटना को लेकर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने विमान हादसे पर गहरा दु:ख जताया और एक्स पर लिखा, “अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान हादसे की त्रासदी से दुखी हूं. मैंने अधिकारियों को दुर्घटना में तत्काल बचाव और राहत कार्य करने और घायल यात्रियों के तत्काल इलाज की व्यवस्था युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं.” “घायल यात्रियों को उपचार के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने तथा अस्पताल में उपचार की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता पर सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं.”
राज्य के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है, “सीएम ने अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. वरिष्ठ अधिकारियों को अस्पतालों और एयरपोर्ट पर तैनात किया गया है ताकि ज़िंदगियां बचाई जा सकें. एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ की टीमें घटनास्थल पर भेजी गई हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय हालात पर नज़र बनाए हुए है और पल पल का अपडेट ले रहा है और निर्देश दे रहा है. गृह मंत्री अमित शाह राज्य प्रशासन के संपर्क में हैं और हालात पर नज़र बनाए हुए हैं.” हादसे के बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ानें अस्थाई रूप से स्थगित कर दी गई थीं,जिसे बाद में इसे दोबारा चालू कर दिया गया. जिसकी जानकारी अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दिया गया है.
इसमें बताया गया है, “अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया है. अहमदाबाद हवाई अड्डा अब सीमित उड़ानों के साथ चालू हो गया है.”
टाटा ग्रुप मृतकों के परिजन को ₹1 करोड़ देगा
अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद एयर इण्डिया के मालिक टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा- टाटा ग्रुप द्वारा मृतकों के परिजन को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सभी घायलों का इलाज पूरी तरह टाटा ग्रुप की ओर से कराया जाएगा। बी.जे. मेडिकल कॉलेज के छात्रावास (Hostel) के निर्माण में भी टाटा ग्रुप मदद करेगा।
अहमदाबाद प्लेन क्रेश में मरने वाले यात्रियों की पूरी सूचि नीचे देखें :-
