दुमका में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 6 युवती सहित तीन युवक गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दुमका : अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के कई होटलों में छापेमारी कर लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। शहर के दो होटलों से छापेमारी के दौरान संदिग्ध अवस्था में 6 युवती के साथ तीन युवक को छापेमारी टीम ने बरामद किया है। सभी को नगर थाना में रखा गया है। पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। छापेमारी करने गई टीम ने नगर पालिका चौक के समीप स्थित मत्स्यगंधा गेस्ट हाउस के संचालक रोहित को भी हिरासत में लिया है। छापेमारी टीम में मुख्य रूप से एसडीपीओ विजय कुमार, अंचलाधिकारी अमर मंडल, नगर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक एसडीओ को गुप्त सूचना मिली थी की उपराधानी दुमका शहर के कुछ होटलों में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसी सूचना पर गुरुवार की रात नौ बजे के करीब नगर थाना क्षेत्र के भागलपुर रोड में स्थित होटल साकेत में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान होटल में अलग-अलग कमरे में रह रहे लोगों का सत्यापन करना शुरू किया। इस दौरान उस होटल में रह रही युवतियों से जानकारी जुटाने की कोशिश की गई, पर वे टीम में शामिल महिला पुलिस पदाधिकारी को जानकारी नहीं दें रहीं थी। ऐसे में उस होटल से एक युवक और दो युवती को हिरासत में लेते हुए नगर थाना ले जाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने होटल साकेत के बाहर रोड पर रखे जनरेटर को भी अविलम्ब हटाने को कहा है। इस होटल के संचालक द्वारा सड़क पर रखकर जनरेटर चलाया जा रहा था। इधर छापेमारी के क्रम में दुमका के नगर पालिका चौक के समीप स्थित होटल मत्स्यगंधा के रजिस्टर में मात्र दो लोगों की एंट्री मिली, जबकि होटल के अलग-अलग कमरों में चार लड़कियां मौजूद थी। जानकारी के मुताबिक एक कमरा के बेड से आपत्तिजनक सामान को भी टीम ने बरामद किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल संचालक सहित चार युवती और एक युवक कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया है। जहां सभी को लेकर टीम नगर थाना गई है। जहां सबसे पूछताछ चल रही है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें