पाकुड़ में अंचल निरीक्षक के घर भीषण डकैती, हथियारबंद करीब 20 डकैतों ने दिया वारदात को अंजाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़:  पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के लड्डू बाबू बागान स्थित अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्सयांन के आवास पर बीते रात भीषण डकैती की वारदात सामने आई है। करीब 20 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर लूटपाट को अंजाम दिया। डकैतों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया और घर में रखे कीमती जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए। घर के एक मेहमान जो घर के बाहर में थे उसको चाकू से जख्मी कर घर के अंदर ले जाकर उसे भी बंधक बना दिया गया। जिस वक्त घटना को अंजाम दिया जा रहा था उस वक्त अंचल निरीक्षक हर दिन की तरह बैडमिंटन खेलने गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी पूरी योजना के साथ आए थे और उनके पास देशी कट्टा, लोहे की रॉड, लाठी-डंडे समेत अन्य हथियार थे। डकैती के दौरान पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल फैल गया, लेकिन डर के कारण कोई भी व्यक्ति बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सका। घटना की सूचना मिलते ही पाकुड़ नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज़ कर दिया गया है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें